Chhattisgarh

भिलाई नगर : पत्नी को लेने पति पहुंचा ससुराल, नहीं भेजने पर चढ़ा टावर पर

भिलाई नगर, 20 सितंबर । पत्नी को अपने साथ ले जाने की ज़िद्द पूरी नहीं होने पर पति आवेश में आकर 75 फीट ऊंचे इलेक्ट्रिकल टावर में चढ़ गया। मौके पर पहुंची भिलाई-3 पुलिस की समझाइश के बाद सुरक्षित नीचे उतर गया। इस प्रकार पुलिस की पहल से एक युवक की जान बच गई।

भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, मंगलवार को होरीलाल पारदी पिता राम उपाधि उम्र 30 वर्ष निवासी देवगांव थाना खरोरा रायपुर का रहने वाला है । उसका ससुराल भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनियारी में है। वह अपनी पत्नी को लेने आया हुआ था।

परंतु ससुर ने अपनी लड़की को भेजने से इंकार कर दिया था। काफी मिन्नतों के बाद भी ससुर के नहीं मानने पर होरीलाल आवेश में आ गया एवं गांव में ही हाईटेंशन लाइन के 75 फीट ऊंचे इलेक्ट्रिक टावर में चढ़ गया था। होरीलाल टावर में लगभग 70 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया था। इसकी जानकारी भिलाई-3 पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंचकर होरीलाल को समझाया गया। पुलिस की समझाइश से होरीलाल सुरक्षित नीचे उतर गया। इस प्रकार से युवक की जान बच गई। पुलिस के द्वारा युवक होरीलाल को नीचे उतरने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button