भिरंगी रेलवे डबल फाटक बंद: गुरुवार को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक होगी परेशानी, वाहनों को 15 किमी का लगाना पडे़गा अतिरिक्त फेरा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- There Will Be Trouble From 9 Am To 7 Pm On Thursday, Vehicles Will Have To Travel 15 Km Extra
हरदा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खंडवा स्टेट हाइवे पर खिरकिया और हरदा के बीच भिरंगी रेलवे गेट पर पटरियों के बीच सुधार कार्यों चल रहा है। सुधार कार्यों की वजह से रेलवे फाटक 15 सितंबर गुरुवार को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक बंद रहेगा।
हरदा खिरकिया और खंडवा की ओर जाने और खिरकिया से हरदा की ओर आने जाने वाले इन वाहनों को अब छीपाबड़ से खिरकिया आकर रेलवे फाटक पार कर चौकड़ी, सारंगपुर, धनवाड़ा, बमनगांव, बारंगा, बारंगी होते हुए हरदा पहुंचना पड़ेगा। उनको अब 15 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना होगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने छीपाबड़ थाना प्रभारी को एक पत्र लिखकर 15 सितंबर को सुबह 9 से शाम सात बजे तक ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्टॉप लगाकर व्यवस्था संभालने को कहा है, जिससे कि काम ठीक तरह से पूरा हो जाए और लोगों को परेशान ना होना पड़े।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us