भिंड से गोपालपुरा सड़क मार्ग: स्टेट हाईवे क्रमांक 2 गड्ढों में तब्दील, भिंड कलेक्टर ने MPRDC के डिविजनल मैनेजर को थमाया नोटिस

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • State Highway Number 2 Turned Into Potholes, Bhind Collector Gave Notice To The Divisional Manager Of MPRDC

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
गड्ढों में फंसे वाहन। - Dainik Bhaskar

गड्ढों में फंसे वाहन।

भिंड से गोपाल पुरा स्टेट हाईवे क्रमांक 2 लंबे समय से जर्जर हालत में हैं। इस हाईवे पर टोल वसूली के बाद भी वाहन चालकों को गड्ढों से होकर सफर करना होता है। ये खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद जिला प्रशासन को हाईवे की याद आई है। भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने एमपीआरडीसी के डिविजनल मैनेजर को नोटिस थमाते हुए जवाब तलब किया है।

उल्लेखनीय है कि स्टेट हाईवे क्रमांक 2, भिण्ड-गोपालपुरा रोड जर्जर हो गया है। मेहदा के पास करीब एक किलो मीटर में इतने गड्ढे हो गये हैं कि जहां बड़े वाहन न सिर्फ पलट रहे हैं बल्कि छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं। इस रोड पर एमपीआरडीसी टोल टैक्स वसूल रही है इसके बावजूद वाहन चालकों को सुविधा के लिये मरम्मत नहीं करायी जा रही है। साथ ही साथ ग्रामीणजनों द्वारा रोड की मरम्मत कराये जाने हेतु शिकायत की जा रही है। इस हाईवे के सुधार को लेकर जिले के प्रशासनिक अफसरों द्वारा कई बार मरम्मत कराये जाने के संबंध में एमपीआरडीसी के मैनेजर से दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया परंतु हाईवे पर कोई सुधार नहीं हो सका।

सड़क पर गड्ढे।

सड़क पर गड्ढे।

भिंड कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस में लिखा है कि यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। आपका उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 1,2,3 का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोक सेवक के पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ आपकी कर्तव्य विमुखता का परिचायक है। अतः उक्त रोड की तत्काल मरम्मत करायी जाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें एवं इस संबंध में आप अपना जबाव 03 दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button