भिंड में शराब के नशे में डंडों से मारपीट: पिता को पिटता देख बचाने आए बेटे ने किया लाइसेंसी हथियार से फायर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Son, Who Came To Save His Father Being Beaten Up, Opened Fire With A Licensed Weapon

भिंड28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

भिंड के बरासों थाना क्षेत्र में एक युवक ने हवाई फायर किया। हवाई फायर करने के पीछे शराबी द्वारा उक्त युवक के पिता को पीटा जाना बताया जा रहा है। पिता को पिटता देख बेटा बचाने आया। इसी समय उसने हवाई फायर कर शराबी को बचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बरासो थाना प्रभारी सीपी चौहान के मुताबिक बीती रात नीमगांव में रहने वाले भूरे शर्मा शराब के नशे में गांव में अपने अपने भाई करू के साथ घूम रहा था। दोनों भाइयों ने गांव के दिलीप शर्मा के साथ मारपीट कर दी। डंडे से पिता को पिटता देख बेटा बचाने आया। तभी दोनों भाई हावी हुए। इसके बाद बेटा घर से लाइसेंसी बंदूक 12 बोर उठा लाया। उसने धमकाते हुए हवाई फायर कर दिया। गांव में मारपीट को लेकर विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दिलीप शर्मा की शिकायत पर भूरे और करू शर्मा पुत्र नरेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, फरियादी करू शर्मा की शिकायत पर सचिन पुत्र दिलीप के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button