भिंड में वारदात की नीयत से घर में घुसा बदमाश: पकड़े जाने पर बदमाश ने दी SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी

[ad_1]
भिंड14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड के मिहोना थाना क्षेत्र में बस ऑपरेटर के घर एक बदमाश वारदात की नियत से घुसा। यह घटना सोमवार की देर रात की है। घर के अंदर घुसे बदमाश को परिवार वालों ने देख लिया। जब आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले करना चाहा तो आरोपी ने एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया।
मिहोना थाना पुलिस के मुताबिक लहार रोड पर रहने वाले मनोज बौहरी पुत्र राम लखन के घर सोमवार की रात करीब 11:00 बजे वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाला राकेश जाटव वारदात की नियत से घुस गया। आरोपी ने घर के अंदर छुप कर बैठा था तभी परिवार की महिलाओं ने आरोपी को छुपा हुआ देख लिया। आरोपी को कमरे में बंद करते हुए फरियादी के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं आरोपी ने एससी एसटी एक्ट की धारा में फंसाने की भी धमकी दी। परिवार वालों की सूचना पर मोहल्ला पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस के हवाले बदमाश को कर दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Source link