भिंड में लूट व हत्याकांड का मास्टरमाइंड दबोचा: गोहद के व्यापारी के घर लूट व बेटी की हत्या के बाद आरोपी पहचान छुपाकर रह रहा था ब्यावरा में

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- After Robbing The House Of Gohad Merchant And Murder Of Daughter, He Was Hiding His Identity In Biaora
भिंड30 मिनट पहले
लूट व हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी पकड़ा।
भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में 14 अगस्त को बर्तन व्यापारी के घर लूट व बेटी की हत्या कांड को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया। वारदात के बाद आरोपी ने पहचान छुपाकर नए ठिकाना ब्यावरा में बनाया था। 25 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के पास से लूट की रकम सोने चांदी के जेवर भी बरामद किए गए।
ऐसे पकड़ा आरोपी
भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक पिछले माह 14 अगस्त की शाम गोहद के मुख्य बाजार में बर्तन व्यापारी रामकिशोर लोहिया के घर लूट की वारदात हुई थी। इस दौरान बदमाश पुलिस की ड्रेस पहन कर घर में घुसे थे। बदमाशों द्वारा लूट की वारदात के दौरान व्यापार की बेटी रिंकी की हत्या गला घोंटकर की गई थी । इस हत्याकांड में पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमें 5 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही दबोच लिया था। छठा आरोपी लूट की बड़ी रकम लेकर फरार था। इस वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी योगेश बैसला निवासी बरेठा थाना महाराजपुरा ग्वालियर का रहने वाला था। आरोपी आदतन बदमाश है जोकि इस घटना का मास्टरमाइंड है। बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम देकर करीब 12 लाख नगद व सोना चांदी के साथ फरार हो गया था और किसी के संपर्क में नहीं था। आरोपी की पत्नी बरेठा में अपने घर में निवास कर रही थी। लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बिना किसी के संपर्क में आए पहचान बदलकर आरोपी योगेश ब्यावरा में रह रहा था।

आरोपी से बरामद लूट का माल।
इधर भिंड पुलिस वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड योगेश बैसला की तलाश में जुटी हुई थी। मुख्य आरोपी की पत्नी अचानक अपने घर से मायके टीकमगढ़ रहने लगती है। मुख्य आरोपी की पत्नी का अचानक गायब होना पुलिस संदेह नजर से देखती है। इधर पत्नी से मुलाकात करने के लिए आरोपी टीकमगढ़ आता है यह जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी ब्यावरा से दबोच लिया। उससे लूट की रकम समेत सोने चांदी के जेवर समेत 35 लाख का माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Source link