भिंड में मामूली बात पर खून-खराबा: पानी की लेजम टूटने पर दो पक्षों में मारपीट, लाठी-डंडे चले

[ad_1]

भिंड8 मिनट पहले

मारपीट के बाद घायल।

भिंड के उमरी थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर गांव में पानी की लेजम टूटने पर दो पक्षों में बहस हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। खून खराबा की इस घटनों कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। ये घटना रविवार की है। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये है पूरा मामला

उमरी थाना पुलिस के मुताबिक रतनपुर में रहने वाले प्रेम सिंह उर्फ लला पुत्र श्रीकृष्ण जाटव का झगड़ा पड़ोस में रहने वाले मुन्नालाल पुत्र लज्जाराम जाटव से हो गया। दोनों पक्ष पड़ोसी है। एक पक्ष से दूसरे पक्ष की पानी की लेजम टूट गई। इसी बात पर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हावी होने के लिए मारपीट शुरू कर दी। लातघूंसों से शुरू हुई मारपीट की घटना लाठी डंडे में बदल गई। इस घटना में दोनों पक्षों से लोगों के सिर फूट है। पुलिस ने प्रेमसिंह की शिकायत पर मुन्नालाल जाटव, लज्जाराम, बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मुन्नालाल की शिकायत पर श्रीकृष्ण जाटव, प्रेम सिंह और वीरेंद्र जाटव को आरोपी बनाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्राॅस मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button