भिंड में महिला अफसर को जान से मारने की धमकी: 302 के आरोपी ने जिला आबकारी अफसर को धमकाया, SP से की शिकायत

[ad_1]
भिंड35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड में जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया को जान से मारने की धमकी शहर के एक बदमाश ने दी है। ये बदमाश शराब कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। बदमाश द्वारा दी गई धमकी के बाद जिला आबकारी अफसर ने एसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत आवेदन भी दिया है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अफसर से लेकर आबकारी विभाग के अफसरों ने चुप्पी साध ली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले रोज जिला आबकारी अफसर बसंती भूरिया शहर में शराब की दुकानों की जांच को लेकर गई हुई थी। लहार रोड पर एक ग्रुप द्वारा संचालित की जा रही दुकानों की भी जांच की थी। बताया जा रहा है शराब कारोबार से जुड़ा हुआ एक बदमाश जिला आबकारी अफसर की इस कार्रवाई से नाखुश था। 302 के आरोपी बदमाश ने जिला आबकारी अवसर को शराब की दुकानों की चेकिंग ना करने की बात कही। आबकारी अफसर ने उसकी बात नहीं मानी तो इसी बात पर नाराज होकर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे दी। बताया जा रहा है आरोपी कुछ दिनों पहले ही जेल से पैरोल पर बाहर आया है। वह जिले के एक नेता का भी नजदीकी हैं।
जिला आबकारी अफसर ने पूरे मामले की जानकारी भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को दी और लिखित में शिकायत आवेदन भी दिया। आबकारी अफसर द्वारा दिए गए आवेदन के बाद भिंड एसपी ने पूरे मामले पर कार्रवाई को लेकर सीएसपी निशा रेड्डी को भी निर्देशित किया है। इस पूरे मामले की जानकारी को लेकर आबकारी अफसर बसंती भूरिया को फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वही सीएसपी निशा रेड्डी ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। आबकारी अफसर भूरिया से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मैं आपसे जल्दी मुलाकात करूंगी।
Source link