भिंड में बालक को मैजिक वाहन ने कुचला: स्कूल वाहन का गेट खुलने से छात्र सड़क पर गिरा, पिछला पहिया चढ़ने से मौत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Student Fell On The Road Due To The Opening Of The School Vehicle’s Gate, Died Due To Climbing The Rear Wheel

भिंड32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल - Dainik Bhaskar

फाइल

भिंड के एंडोरी थाना क्षेत्र में कक्षा दूसरी के छात्र जिस स्कूल वाहन से वापस घर लौट रहा था उसके पहिया निकलने से छात्र की मौत हो गई। ये घटना शुक्रवार की शाम की है। वाहन चालक बच्चे को कुचल कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

एंडोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा के मुताबिक मुरैना जिले के सांगौली गांव में आरआरडी एज्युकेशन अकादमी है। इस स्कूल में भिंड के चिराई गांव का रहने वाला सात वर्षीय बालक लकी उर्फ सारांश पुत्र दिलीप सिंह तोमर कक्षा दो का छात्र था। शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे छात्र अपने बड़े भाई व अन्य छात्रों के साथ स्कूल के मैजिक वाहन में बैठकर आ रहा था। मई गांव से चिराई गांव की ओर स्कूल वाहन दौड़ रहा था तभी चालक ने कच्चे रास्ते में वाहन को तेजी से दौड़ाया।

मैजिक चालक की सीट के बगल से लकी बैठा था। तभी स्कूल वाहन का गेट अचानक खुल गया और लकी नीचे सड़क पर गिर गया। इसी समय स्कूल वाहन का पीछे का पहिया छात्र के ऊपर से निकल गया। स्कूल मैजिक चालक ने सभी छात्रों को उसी स्थान पर उतारा और वाहन समेत मौके से भाग निकला। ये घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस को जानकारी लगी तो फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाया और छात्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया। गोहद में छात्र का पीएम कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं,आरोपी की तलाश शुरूकर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button