भिंड में बालक की मर्डर मिस्ट्री: पीड़ित पिता बोला- मेरे बेटे का हत्यारा कोई नजदीकी है, गैरों से वो दूर रहता था

[ad_1]
भिंड8 मिनट पहले
मृतक आर्यन का फाइल फोटो।
भिंड के देहात थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में 11 वर्षीय बालक का शव बुधवार को घर से 100 मीटर दूरी पर खाली प्लॉट में मिला था। इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए। पुलिस हत्या के बाद साक्ष्यों को जुटा रही है। वहीं, मृतक का पिता का कहना है कि मेरे बेटे का हत्यारा मेरा ही कोई नजदीकी है। वो अनजानों से दूर रहता था। फिलवक्त पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मंगलवार की दोपहर अटेर क्षेत्र के सपाड़ के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा का पुत्र आर्यन दोपहर के समय में रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। बुधवार की सुबह आर्यन का शव घर से 100 मीटर दूर निर्माणाधीन बिल्डिंग की पास खाली प्लॉट में झाड़ियों में मिलता है। बालक की शव को मकान निर्माण के लिए आए मजदूर ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी।
इस घटना क्रम में बालक के हत्यारे की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड लाया जाता। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए बच्चे के मुंह में कपड़ा बंधा था। गले पर निशान थे। वही सिर में भी चोट के निशान है। फिलवक्त पुलिस शव का पीएम करा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर पुलिस ने मृतक बालक के परिवार के नजदीकियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मेरा बेटा इतना डरता था कि सड़क पर भी नहीं जाता था
मृतक आर्यन के पिता की आंखें डबडबाई हुई है। वेदना भरे शब्दों के साथ आर्यन के पिता का कहना था कि हम लोग गांव जाने की तैयारी में थे। बेटे ने पूछा पापा किस किसको गांव लेकर चलोगे। मैंने कहा मैं,छोटा भाई, आपकी मम्मी गांव जा रहे हैं। आप दादा दादी के साथ यही रहना। इसके बाद मैं नहाने के लिए चला गया। बेटा खेलने के लिए बाहर निकल आया। मेरी ससुराल से साला दूध लेकर आया था। उसका फोन आने पर मैंने बेटे को तलाशा। वह नहीं मिला। दोपहर तक जब उसकी कोई तलाश नहीं मिली । तब खोजबीन शुरू की गई।
मेरा बेटा इतना डरता था शाम को 7:00 बजे ही गेट बंद कर लेता था। वो कभी भी अकेला सड़क पर नहीं जाता था। पूरे समय अपने घर पर ही रहता था। अनजान व्यक्तियों से दूर रहता था। मेरे परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में मेरे बेटे की हत्या का आरोपी कोई नजदीकी है।
घर के सामने खेलते समय हुआ था गायब, बोरी के अंदर शव मिला
Source link