भिंड में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन 29 को: ITI पास 18 से 27;साल के युवा लें सकेंगे हिस्सा, कंपनियां देगी रोजगार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- ITI Pass 18 To 27; Youth Of The Age Group Will Be Able To Take Part, Companies Will Give Employment
भिंड।43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिण्ड में प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर म.प्र. निर्माण का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक माह में 1 लाख लोगों का रोजगार प्रदाय किया जाना है। इसी क्रम में सूक्ष्म लघु एवं माध्यम विभाग तकनीकी शिक्षा कौशस विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार 29 सितम्बर 2022 को जिला स्तरीय प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन शासकीय आईटीआई परिसर भिण्ड में किया जाएगा।
भिण्ड के जिला रोजगार कार्यालय के मुताबिक जिला स्तरीय प्लेसमेंट मेले में पुखराज हैल्थ केयर ग्वालियर एव भरत पे वन्डर फिवरोम हैदरावाद केएचवाई टेक्नोजिकस नोएडा, एवं अन्य कम्पनियां भाग लेगी। जिसमें लगभग 450 पदों पर भर्ती की जावेगी। जिसकी योग्यता हाईस्कूल/ इटर/ स्नातक एवं आईटीआई पास एव आयु सीमा 18 से 27 वर्ष एवं वेतनमान 10000 से 14000 हजार रखा। आवेदक 29 सितम्बर 2022 को आवश्यक दस्तावेज के साथ शासकीय आईटीआई परिसर भिण्ड में सुबह 11 बजे उपस्थित होकर पंजीयन कराकर मेले में भाग ले सकेंगे।
Source link