भिंड में न्यायालय कर्मी से ठगी: साइबर ठग ने न्यायालय कर्मचारी से ओटीपी पूछकर खाते से 34 हजार किए पार

[ad_1]
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड के देहात थाना क्षेत्र में एक न्यायालय कर्मी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया। ठग ने न्यायालय कर्मी को झांसे में लेकर ऑनलाइन ओटीपी नंबर पूछ कर ₹34 हजार की ठगी कर डाली। पीड़ित ने पुलिस थाने आकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह के मुताबिक लहर रोड पर रहने वाले सतीश पाठक पिता सुरेंद्र पाठक भिंड जिला न्यायालय में क्लर्क के पद पर पदस्थ हैं। बीते रोज दोपहर करीब 11:00 बजे सतीश पाठक के मोबाइल पर अज्ञात कॉल आया जिसने स्वयं को बैंक अफसर बताते हुए एक लिंक भेजने की बात कही। आरोपी ने झांसी में लेकर पीड़ित को बताया कि आप अपना मोबाइल पर एप को अपलोड कीजिए जिससे बैंक में पैसे की राशि जमा करने और निकालते समय के मैसेज आसानी से प्राप्त होते रहेंगे। लिंक पर क्लिक करने और ओटीपी भेजने की बात कही। जैसे ही सरकारी कमर्चारी ने भेजी हुई लिंक को अपलोड किया और ओटीपी दर्ज किया वैसे ही खाते से 34973 की राशि पार हो गई। पीड़ित ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने पहुंचकर की। देहात थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
Source link