भिंड में दंदरौआ धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर: प्रदेश में सीएम बदलने के सवाल केंद्रीय मंत्री बोले- हनुमानजी के दरवार में सीधी सीधी बात करो

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • On The Question Of Changing The CM In The State, The Union Minister Said Talk Directly In The Door Of Hanumanji

भिंडएक मिनट पहले

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पूजनकरतेहुए।

भिंड के दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान मंदिर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानजी के दर्शन किए, पूजा-अर्चना की। इसके बाद परिसर में संत निवास का लोकापर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने स्थानीय मीडिया द्वारा किए गए कुछ सवालों के जबाव दिए, तो कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने कहा- धार्मिक स्थल है। धर्म की बातें करो…ये कहते हुए टालामटोली कर गए।

दंदरौआ धार्मिक स्थल पर संत निवास लोकार्पण करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिया। मीडिया द्वारा पूछा गया कि प्रदेश में सीएम का चेहरा बदलने की बात बार-बार सामने आ रही है। इस पर जवाब देते हुए कहा- ये धार्मिक स्थल है। हनुमानजी के दरवार में हैं सीधी-सीधी बात करो। मीडिया के प्रश्नों के उत्तर देते हुए- केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खाद कीसमस्या कहीं नहीं है।किसान धैर्य रखें। प्रशासनव्यवस्थाबनाएं। इसीदौरानलंपी वायरस को लेकरकिए गए सवाल का उत्तरदेते हुए केंद्रीय मंत्री बोले- कोरोनामहामारीकेदौरानदेश केपास कोईटीकानहींथा।भारतसरकारनेस्वदेशीवैक्सीनतैयारकी।भारतसरकारहरपरिस्थिति से लड़नेकेलिए तैयार है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button