भिंड में केक काटने के लिए निकाला कट्टा: सरपंच ने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया, सोशल मीडिया पर वीडियो लाइव दिखाया

[ad_1]

भिंड2 घंटे पहले

सरपंच ने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाते हुए। पुलिस ने जब्त किया कट्टा।

भिंड के बरोही थाना क्षेत्र के गोना हरदास का पुरा गांव के सरपंच जन्मदिन पर केक काटने के लिए कट्टा (अवैध हथियार) लेकर आए और उन्होंने अवैध हथियार को लहराया। पुलिस सरपंच व अन्य पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

बरोही थाना क्षेत्र के गोना हरदास का पुरा गांव में सरपंच राजू भदौरिया और से बीते 16 नवंबर की रात जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव में एकत्रित हुए और बाइक पर केक को रखकर काटा गया। इस दौरान सरपंच के समर्थकों ने जन्मदिन मनाते हुए केक काटने के लिए कट्टा लेकर आए। अवैध हथियार को लेकर आए उन्होंने सरपंच को दबंग दिखाते हुए सरेराह कट्टा को लहराते थमाया। वहीं केक काटी गई। सरपंच व उनके समर्थकों ने गांव में दबंगई दिखाने और लोगों में खौफ बनाने के लिए ये वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव भी चलाया था। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल भी किया गया। ये वीडियो पुलिस के पास आते ही बरोही थाना में सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और कट्टा भी जब्त कर लिया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button