भिंड में इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया: युवती का फर्जी अकाउंट बनाकर करता था गंदी बातें, भेजता था फोटो

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Used To Do Dirty Things By Making A Fake Account Of The Girl, Used To Send The Real Photo

भिंड5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

भिंड के मालनपुर में एक अज्ञात आरोपी द्वारा एक युवती का इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया। इस अकाउंट पर युवती को फोटो डाला। इसके बाद नाते-रिश्तेदारों को पोस्ट भेजने लगा। जब इस बात की जानकारी लगी तो परिवार वालों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

ये था मामला

मालनपुर थाना पुलिस के मुताबिक खेरा का पुरा मे रहने वाले वाली एक युवती का फर्जी अकाउंट अज्ञात युवक द्वारा बना लिया गया। अज्ञात युवक, फर्जी अकाउंट बनाकर पिछले एक महीने से फरियादी की बेटी के नाम से नाते-रिश्तेदारों को पोस्ट भेज रहा था। ये युवक द्वारा अश्लील फोटो भी भेजे रहा था। कई बार गंदी गंदी बातें करता था। इस बात की जानकारी युवती के नाते रिश्तेदारों द्वारा उसको दी गई तो उसने पूरे मामले से अनजान बताया। जब बात की जानकारी परिवार वालों को लगी तो युवती के पिता ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। मालनपुर थाना पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और इंस्टाग्राम पर फर्जी पोस्ट करने वाले का सर्च करना शुरू कर दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button