भिंड में अवैध पटाखा का कारोबार पकड़ा: घर में तैयार हो रहे थे पटाखे, पुलिस ने दो सगे भाई बनाए आरोपी, माल जब्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Firecrackers Were Being Prepared In The House, Police Made Two Real Brothers Accused, Goods Confiscated

भिंड39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पटाखे पकड़ जाने के बाद कोतवाली में पुलिस जवान। - Dainik Bhaskar

पटाखे पकड़ जाने के बाद कोतवाली में पुलिस जवान।

दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही जिले में पटाखे का कारोबार बढ़ गया है। जिले में कई जगह अवैध पटाखे तैयार किए जाने और बिना लाइसेंस बेचे जाने के लिए दुकानें सजने लगी है। भिंड सिटी कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही एक कारोबारी को पकड़ा है। यहां से दो सगे भाइयों को पुलिस ने आरोपी बनाते हुए हजारों की विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

कोतवाली थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह मावई के मुताबिक भवानी पुरा क्षेत्र में पटाखे फैक्ट्री चलने की सूचना पुलिस को मुखबिर ने दी। इस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। मरघट क्षेत्र के नजदीक इमरान खां व उसका भाई नूर मोहम्मद खां के घर में फैक्ट्री लगाई गई थी। यहां हजारों रुपए का विस्फोटक रखा हुआ था। करीब दस हजार रुपए का कच्चा व तैयार पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने दोनों सगे भाईयों से पटाखे बनाने का लाइसेंस मांगा तो वे उपलब्ध नहीं करा सके। यहीं दोनों सगे शहर की घनी बस्ती में विस्फोटक बनाने का काम कर रहे थे। बताया जाता है कि ये दोनों भाइयों पर पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने दोनों भाइयों को अवैध विस्फोटक रखने और अवैध पटाखे तैयार कराए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button