भिंड पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह को पकड़ा: लूट की राशि को बदमाश ऐशो आराम पर करते थे खर्च, तीन बदमाश कार समेत दबोचे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- The Miscreants Used To Spend The Amount Of Loot On Luxury, Three Crooks Caught Along With The Car
भिंड26 मिनट पहले
भिंड पुलिस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में लिफ्ट देकर लूट की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। भिंड पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। इन बदमाशों से पुलिस ने एक कार जब्त की है। पुलिस को आरोपियों से नगदी व मोबाइल भी मिले हैं। आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद मिलने वाली राशि को स्वयं के ऐशो आराम पर खर्च किया करते थे।
भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक पिछले दिनों बरोही थाना क्षेत्र में भुआ का पुरा अंबाह जिला मुरैना की रहने वाले रामनरेश सिंह तोमर ने भिंड से जाते समय एक सफेद कार में लिफ्ट मांगी। आरोपियों द्वारा लिफ्ट दिए गई और कार का गेट खराब होने की बात कहकर आरोपियों ने पीड़ित को गुमराह किया इसी दौरान आरोपियों ने पीड़ित की जेब से करीब 25000 नगदी चोरी कर लिए। आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब हुए तो उन्होंने बरोही थाना क्षेत्र में पीड़ित को यह कहते हुए उतार दिया कि कार का गेट खराब है इसको सही कराने के लिए वापस भिंड जा रहे हैं। आरोपियों द्वारा उतार जाने के बाद जब पीड़ित ने पाया कि उसकी जेब में रखी नकदी पार हो गई है।
यह फरियाद पीड़ित ने बरोही थाने में तीन रोज पहले दर्ज कराई थी। फरियादी की निशानदेही पर भिंड पुलिस आरोपियों की सर्चिंग की। इसके बाद आरोपी भिंड से पहले भाग गए। बुधवार को एक बार फिर से आरोपी लूट और चोरी की वारदात की नियत से घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया नगदी ₹15000 एक गाड़ी सैंटरो कार मिली है। पकड़े गए आरोपियों संजीव पुत्र सुभाष चंद्र कंजर निवासी गिहार कॉलोनी जिला मैनपुरी, किशन पुत्र महेश पुष्कर कंजर निवासी मेहरू पुरा रवि थाना कमालगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश एवं मोहम्मद शाहिद पुत्र सईद खान निवासी भोगांव जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश को पुलिस ने दबोच लिया है।
लूट चोरी की रकम से खरीदी थी कार
भिंड पुलिस ने बताया पकड़े गए आरोपी हर रोज लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए सेंट्रो कार से निकलते थे। पुलिस के मुताबिक इन तीनों आरोपियों ने लूट व चोरी की वारदात की राशि से एक कार खरीदी थी। इस कार को आरोपी लोगों को लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट उनके जैब से पैसे चुराने की वारदात को अंजाम देते थे। इन आरोपियों के खिलाफ फर्रुखाबाद इटावा दिल्ली समेत अन्य कई प्रांतों में चोरी व लूट की वारदात के मामले दर्ज है।
Source link