भिंड के दबोह में ट्रक ने गाय में मारी टक्कर: दो पक्षों में गहराया विवाद, ट्रक का कांच टूटा, क्रॉस FIR

[ad_1]
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक चालक ने सड़क पर बैठी हुई गाय में टक्कर मार दी जिससे गाय गंभीर रूप से घायल हो गई है। ट्रक द्वारा एक्सीडेंट किए जाने के विरोध में स्थानीय गौ सेवक एकजुट हो गए और उन्होंने ट्रक को रोका। इसी दौरान ट्रक चालक और गौ सेवकों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई है। दमोह थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर ली।
दबोह थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के मुताबिक मंगलवार को आवास गृह के सामने एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर बैठी हुई आवारा गाय में टक्कर मार दी। इस हादसे में गाय के पैर में गंभीर चोट आई स्थानीय गौ सेवकों ने ट्रक को रोकना चाहा है। इसी बात पर ट्रक चालक और गौ सेवकों के बीच विवाद छिड़ गया दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है। इसी दौरान ट्रक का कांच टूट गया जब मामला बड़ा तो मौके पर दमोह थाना पुलिस पहुंच गई पुलिस ने फरियादी जितेंद्र पुत्र परमाल सिंह कौरव की रिपोर्ट पर कल्लू उर्फ कल्लू का के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, अमजद अली पुत्र इरशाद अली की रिपोर्ट पर परमाल धर्मेंद्र और जितेंद्र कौरब दिनेश दुबे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
Source link