भिंड के दबोह कस्बे के 3 की मौत, 21 घायल: रतनगढ़ पर जवारे चढ़ाकर आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सेवढ़ा की सिंध नदी में गिरी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- A Tractor trolley Full Of Devotees Coming To Ratangarh Fell Into The Sindh River Of Sevdha.
भिंडएक घंटा पहले
रतनगढ़ माता मंदिर से जवारे चढ़ा कर लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली सेंवढ़ा( दतिया जिला) में सनकुआ घाट के छोटे पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार शाम 7:00 बजे की है। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी वहां मौजूद लोगों ने दबे हुए श्रद्धालुओं को निकाला और तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल 21 लोगों को जिला अस्पताल दतिया भेज दिया गया है जबकि घटना में 3 लोगों की मौत हो गई।

हादसे के बाद राहत कार्य में जुटा पुलिस बल।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक दबोह (जिला भिंड )0के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली बादशाह कुशवाहा के यहां जवारे बोए गए थे । सोमवार को 2 ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बादशाह कुशवाहा के परिजन और उनके पड़ोसी नाते रिश्तेदार रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने गए थे। शाम को लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही सेवड़ा में स्थित छोटे पुल से गुजरी तो पुल का एक कटा हुआ हिस्सा जो कि बाढ़ के दौरान डैमेज हो गया था वहां ट्रैक्टर का पहिया उत्तरा और ट्रैक्टर अनबैलेंस हो गया । ट्रैक्टर सीधा नदी की तरफ जा गिर गया । इस हादसे में उषा कुशवाह पत्नी जगत सिंह कुशवाह (40 वर्ष ), गब्बर कुशवाह पुत्र बादशाह कुशवाहा(25 वर्ष) एवं कस्तूरी कुशवाह पत्नी चतुर्भुज कुशवाह( 50 वर्ष ) की मौत हो गई। इस घटना में 25 लोग हताहत हुए हैं जिसमें 21 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल सेबड़ा से दतिया रेफर किया गया है। घायलों में पार्वती कुशवाह कुशवाहा आरती कुशवाहा प्रमोद पातीराम कुशवाहा बिट्टी जगत सिंह रजनी नारायण सिंह कस्तूरी अमर सिंह कुशवाह प्रीति सोनू कुशवाह शिवानी दीपक कुशवाह राखी दीपक कुशवाह रामवती बादशाह कुशवाह मुरारीलाल दीपक कुशवाह दीक्षा रिंकू कुशवाह नोगली काशी प्रसाद संस्कार प्रमोद कुशवाहा बबीता प्रमोद कुशवाहा अरविंद हरिशंकर कुशवाहा आदि शामिल है।

सेवढ़ा पुल के नीचे नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली
यह हादसे का कारण
सेवड़ा का सिंध नदी पर बना छोटा पुल लंबे समय से जर्जर हाल में है। इस हादसे का कारण प्रशासनिक लापरवाही बनी हुई है। करीब 2 महीने पहले सिंध नदी में आई बाढ़ के कारण छोटा पुल डेमेज हुआ था। इसके कारण पुल पर कई जगह गड्ढे हो चुके और कटाव भी आ गया। इन्हीं गड्ढों और पुल पर आए कटाव के कारण अनबैलेंस होकर करीब 25 फीट पर नीचे जाकर गिरा।
Source link