भिंड के गोरमी में दूध डेयरी पर छापा मारा: डेयरी पर भारी तादाद में ग्लूकोज सायरप, माल्ट्रोज डेस्ट्रिन पाउडर और आरएम केमिकल मिला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Glucose Syrup, Maltrose Destrin Powder And RM Chemical Found In Large Quantities On Dairy

भिंड24 मिनट पहले

डेयरी के अंदर फूड सेफ्टी अफसर।

भिंड में त्योहार नजदीक आते ही एक बार फिर से पुलिस और फूड सेफ्टी अफसर सक्रिय हो गए। बीती शाम पुलिस व फूड डिपोर्टमेंट की संयुक्त कार्रवाई गोरमी कस्बे की डेयरी पर हुई। यहां बड़ी तादाद में ड्राय ग्लूकोज सायरप, माल्ट्रोज डेस्ट्रिन पाउडर और आरएम केमिकल मिला। फूड सेफ्टी अफसर ने डेयरी संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

ये है मामला

रविवार की शाम को पुलिस व फूड सेफ्टी अफसरों ने कलियानपुरा रोड पर स्थित राघवेंद्र उर्फ बंटी पाराशर निवासी प्रतापपुरा की डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। यहां डेयरी पर दूध, घी तैयार किया जा रहा था। प्रशासन की छापामार कार्रवाई को देख मौजूद डेयरी कारीगर मौके से भाग निकले। डेयरी फार्म के अंदर नकली दूध व घी तैयार करने वाला केमिकल माल्ट्रोडेक्सन 25 किलोग्राम के तीन बोरियां मिली। इसी तरह से ड्राइड ग्लूकोज सीरप 25 किलो के 16 बोरियां मिली। इसके अलावा आरएम केमिकल 46 टीन भी बरामद हुआ।

डेयरी पर सेम्पल लेते हुए फूड सेफ्टी अफसर।

डेयरी पर सेम्पल लेते हुए फूड सेफ्टी अफसर।

इसी तरह की कार्रवाई जैन डेयरी गोरमी में की गई। यहां प्रदीप जैन निवासी सौंधा के यहां से दूध व घी के सेम्पल भरे गए। इसी तरह से ब्रजेश जैन ग्राम सौंधा की डेयरी से भी दूध व घी के सैम्पल लिए गए। इसके अलावा अफसरों को छापामार कार्रवाई के दौरान दो वाहन भी मिले। एक वाहन में 20 हजार लीटर मिश्रत दूध व दूसरे में 27 हजार मिश्रत दूध मिला। इन दोनों वाहनों से दूध के सैम्पल लिए गए। इस कार्रवाई के दौरान फूड सेफ्टी अफसर रेखा सोनी ने राघवेंद्र उर्फ बंटी पाराशर के खिलाफ मिलावट खोरी करने के आरोप में एफआईआर गोरमी थाना पुलिस में कराई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button