भिंड कलेक्टर ने गोहद में की जनसुनवाई: भ्रष्टाचार की शिकायत पर मालनपुर CMO को थमाया नोटिस, गोहद के ARI का वेतन काटा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Notice Given To Malanpur CMO On Corruption Complaint, Deducted The Salary Of ARI Of Gohad
भिंड6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने आज मंगलवारको जनपद कार्यालय गोहद में जनसुनवाई दरवार लगाया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की गंभीर होकर फरियाद सुनी। इस दौरान तत्काल मालनपुर नगर परिषद के सीएमओ और एआरई का वेतन काटा। वहीं, मालनपुर के श्रम निरीक्षक जनसुनवाई में भी वेतन काटे जाने की कार्रवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की जनसुनवाई अंतर्गत भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर सीएमओ नगर परिषद मालनपुर एवं सर्वे दल को नोटिस दिया साथ ही तीन दिवस में जांच कर आवश्यक कार्रवाई न करने पर निलंबन की कार्रवाई की जावेगी।वहींं, जनसुनवाई के दौराननगर पालिका गोहद ए.आर.आई ्सोनू परिहार का विवाह सहायता योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर एक सप्ताह का वेतन काटने निर्देश दिए।गोदहमेंजनसुनवाई में श्रम निरीक्षक मालनपुर अशोक पाठक अनुपस्थित रहने पर एक दिवस का वेतन काटने निर्देश दिए।
Source link