भालूमाडा थाना क्षेत्र में आत्महत्या का मामला: अज्ञात कारणों से 22 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने कहा- गुरुवार को नीम के पेड़ पर लटका मिला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- 22 year old Youth Hanged For Unknown Reasons, Family Members Said – Found Hanging On A Neem Tree On Thursday
अनूपपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भालूमाडा थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस चोरों को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित हुई है। ग्राम धनौली में सुखमत बाई के यहां चोरी की घटना हुई है। वहीं भालूमाडा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 में 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है।
सुखमत बाई ने पुलिस को बताया कि घर में अकेले रहती हूं। किसी काम को लेकर पड़ोस के गांव सुबह गई थी। जब दोपहर घर लौट कर आई, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखी तो घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। घर में रखे फूल के 15 थाली, 15 लोटा स्टील के गिलास, पीतल के परात, पीतल की दौरी, पीतल का पैना कटोरी स्टील, पुरानी इस्तेमाल समान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने शिकायत लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ 457, 380 की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
इधर.. 22 वर्षीय युवक ने नीम के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या
भालूमाडा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 ठिहाई टोला निवासी 22 वर्षीय महेश यादव अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम भेजा है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक 2 दिन पहले घर से निकला था। वहीं बुधवार की रात पंडाल में भी देखा गया था, लेकिन गुरुवार को वार्ड क्रमांक 4 स्थित नीम के पेड़ में फांसी से लटका मिला। हालांकि जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों ने घटना स्थल में पहुंच इसकी सूचना पुलिस को दी।
Source link