भारी का पड़ा स्वच्छता का पाठ: शिक्षक ने स्कूल में धोई चौथी की छात्रा की यूनीफॉर्म, निलंबित; शिक्षक बोले- वो मेरी पोती जैसी

[ad_1]
शहडोल29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के बराटोला शासकीय विद्यालय में शिक्षक ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाली आदिवासी बालिका की गंदी यूनिफॉर्म धोई। कपड़ों के सूख जाने तक छात्रा 2 घंटे तक बिना यूनिफॉर्म के खड़ी रही। शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए बालिका के मैले यूनिफॉर्म को धोते हुए अपनी फोटो विभागीय ग्रुप में शेयर की।
उनके विभागीय ग्रुप में पोस्ट की गई यह फोटो लोगों तक भी पहुंची। कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। मामला सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग तक भी पहुंचा। उन्होंने तत्काल ही शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इस मामले में शिक्षक का कहना है कि वह बच्ची मेरी पोती जैसी है। उसकी यूनिफॉर्म बहुत गंदी थी, इसलिए मध्याह्न के समय सभी के सामने उसके कपड़े धोए। लोग बेवजह आरोप लगा रहे हैं।
जन शिक्षा केन्द्र पौड़ी में शा. प्राथमिक स्कूल बराटोला में पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की आदिवासी छात्रा स्कूल में गंदा यूनिफार्म पहनकर आई। गंदे कपड़े बालिका से उतरवा कर स्कूल के शिक्षक श्रवण त्रिपाठी धोने लगे। इस दौरान छात्रा को दो घंटे तक बिना यूनिफॉर्म के बिठाए रखा, जो लोगों को नागवार गुजरा। उन्होंने ड्रेस सूख जाने के बाद उसे पहनाकर कक्षा में पढ़ने के लिए बच्ची को भेजा।
मैं अपने छात्रों से पोते-पोती सा ही करता हूं बर्ताव- शिक्षक
मेरी उम्र 58-59 साल है। यह 21 जुलाई की बात है। मैं विद्यालय पहुंचा, जहां बच्चों को दिए गए होमवर्क देखने लगा, इसी दौरान वह बच्ची रो रही थी। मैंने पूछा तो बोली घर पर बहुत ज्यादा काम करने की वजह से मैं होमवर्क नहीं कर पाई हूं। उसके गंदे ड्रेस को मैंने देखा तो कहा कि इतने गंदे ड्रेस हैं, धोती क्यों नहीं हो। इस बात पर वह फिर रोते हुए काम का दबाव बताने लगी, तो मैंने उससे कहा कि 1:30 बजे जब आधी छुट्टी होगी, तो तुम कपड़े दे देना। मैं उसे धो दूंगा, तुम मत रो। इसके बाद कपड़े लेकर मैं धो रहा था, उस दौरान सभी ने उपस्थित होकर देखा है। मैं अपने स्कूल के छात्रों को अपने बच्चों के समान मानता हूं, इसलिए उनकी शिक्षा और साफ-सफाई को लेकर काफी सजग रहता हूं और उनसे अपने पोते-पोती सा ही बर्ताव और व्यवहार करता हूं।
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
आनंद राय सिन्हा एसी, ट्रायवल शहडोल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामले में शिक्षक श्रवण त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link