Chhattisgarh

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने पौधों का वितरण एवं रोपण किया

कोरबा, 05 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के विकासखंड पदाधिकारियों तथा विद्यालयों की इकाइयों द्वारा पौधों का वितरण एवं पौधारोपण किया गया।

विकासखंड कोरबा की सचिव नमिता कड़वे द्वारा मुड़ापार स्थित बौद्ध विहार परिसर में पौधों का वितरण एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयुक्त सचिव नोहर चन्द्रा द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

यह कार्यक्रम भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन मुकेश अदलखा के मुख्य अभ्यागत में हुआ। इस दौरान श्रीमती लता बौद्ध, भानू यादव, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) गनेशी सोनकर, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, गाइड केप्टिन पूर्णिमा भट्टाचाय, रोवर लीडर जगन्नाथ सिंह नेताम, फ्लॉक लीडर आसमा कुरैशी, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा सहित रोवर्स, रेंजर्स तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

आम, नीम, जामुन, अमरुद, सीताफल, बेल, बादाम इत्यादि प्रजातियों के पौधों का वितरण करने के साथ ही इनका रोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने, रोपे गए पौधों का संरक्षण करने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया गया।

Related Articles

Back to top button