International

भारत संकट के समय में हमारा सबसे अच्‍छा दोस्‍त रहा : श्रीलंका

कोलम्बो ,08 फरवरी  श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने कहा है कि भारत संकट के समय में हमारा सबसे अच्‍छा दोस्‍त रहा है। कोलम्‍बो में एक समारोह में गुणवर्धने ने भारतीय कंपनियों से श्रीलंका में और निवेश करने का आह्वान किया।

समारोह में भारतीय राजदूत गोपाल बागले ने कहा कि वसुधैव कुटुम्‍बकम की भावना और समुदाय केन्द्रित व्‍यावसायिक तरीकों के कारण भारत सरकार और भारतीय कॉर्पोरेट क्षेत्र का सहयोग अधिक रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में कई भारतीय व्यापारिक संस्थाओं की उपस्थिति दोनों देशों के बीच ही नहीं, बल्कि श्रीलंका की क्षमता में विश्वास का सबसे बड़ा प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button