खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने ट्रक रोका: बोले – सुबह से मंडी आए, दोपहर बाद भी नहीं मिला खाद, अधिकारी बोले – पर्याप्त स्टॉक है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Said Came To The Market Since Morning, Did Not Get Fertilizer Even After Noon, The Officer Said There Is Enough Stock

देवास40 मिनट पहले

रबी सीजन का दौर शुरु होते ही एक बार फिर देवास में खाद की किल्लत शुरु हो गई है। हालांकि संबंधित अधिकारी जिले में पर्याप्त खाद होने की बात कर रहे है।

इधर, कृषि उपज मंडी स्थित वेयरहाउस में नजारा कुछ ओर ही था। वेयर हाउस पर जिले के कई क्षेत्रों से खाद लेने के लिए ग्रामीण पहुंचे थे। सुबह से खाद का वितरण भी हो रहा था लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद अचानक वेयर हाउस पर खाद का वितरण बंद कर दिया गया। खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसान और महिलाए वेयर हाउस से सोसायटी जाने वाले यूरिया से भरे ट्रक के सामने खड़े हो गए और खाद देने की मांग करने लगे। कुछ देर के आक्रोश के बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रिवर्स लेकर दूसरे रास्ते से रवाना कर लिया।

खाद से भरे ट्रक के सामने खड़ी गांव जनौली की महिला इंद्राबाई का कहना था कि 8 बजे से खाद लेने पहुंचे थे। हमें बताया कि खाद खत्म हो गया। उसके बाद भी पूरी गाड़ी खाद से भरी जा रही थी। महिला ने कहा कि दूसरी महिलाओं ने उसे ट्रक के सामने से हटा दिया, वो नहीं हटती, कल मरेंगे तो आज ही मर जाएंगे, क्या फर्क पडे़गा।

सोसायटी पर नहीं पहुंचा खाद

हाटपीपल्या विधानसभा के देवपीपल्या गांव से खाद लेने पहुंचे राकेश चौहान ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि देवास में यहां कृषि उपज मंडी में वेयर हाउस के माध्यम से खाद का वितरण हो रहा है। हाटपीपल्या सोसायटी लगती है लेकिन अभी तक वहां खाद नहीं पहुंचा है। पिछले 20 दिनों से सोसायटी के चक्कर लगा रहे है। लेकिन अभी तक खाद नहीं मिला है। हम खाद लेने सुबह से आ जाते है लेकिन हमें पता ही नहीं चलता है कि खाद कब खत्म हो गया है। हम लाइन में लगे थे लेकिन कुछ अन्य लोग आते है उनकी पर्ची बन जाती है और उन्हें खाद मिल जाता है।

सुबह 9 बजे से लाइन में लगा था

कैलोद गांव से युरिया खाद लेने आए किसान राधेश्याम ने बताया कि यहां सुबह 9 बजे से लाईन में खड़ा था, जब नंबर आया तो खिड़की बंद कर दी और कर्मचारी चले गए। कारण नहीं बताया क्यों चले गए। हम सुबह से धुप में खड़े थे।

हमें बोला, खाद खत्म हो गया

राजोदा के किसान शेखर ने बताया कि सुबह 8.30 बजे 10 बोरी यूरिया खाद लेने आया था। यहां अपने-अपने लोगों को खाद बांटा जा रहा था और हमारा नंबर आया तो हमको बोला खाद खत्म हो गया। इस दौरान यहां करीब 400 किसान खड़े थे।

इधर मामले में उपसंचालक कृषि आरके कनेरिया का कहना है कि वर्तमान में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लगातार खाद की रैक आ रही है। सोसायटियों पर भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक है। जिन किसान भाईयों ने पहले खाद ले लिया है, ऐसे भी कई किसान फिर से खाद की मांग करते है। आज भी 1300 मैट्रिक टन खाद जिले की विभिन्न सोसायटियों में जा रहा है। यूरिया का ट्रक सोसायटी का था किसका था वह स्पॉट देखकर ही बता पाएंगे।

वर्तमान में इतना स्टॉक है

यूरिया 7855 मैट्रिक टन
डीएपी 5158 मैट्रिक टन
एनपीके 4196 मैट्रिक टन
एसएसपी 15532 मैट्रिक टन

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button