भारत जोड़ो यात्रा प्रभारी से मिले संविदाकर्मी: बुरहानपुर विधायक सिंह से कहा- राहुल गांधी को हमारी मांग से कराएं अवगत, मिला आश्वासन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Sarva Shiksha Abhiyan Met Burhanpur MLA Thakur Surendra Singh, Said, Inform Rahul Gandhi About Our Demand, Got Assurance
बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत जिले के संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार शाम बुरहानपुर विधायक और भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत प्रभारी ठाकुर सुरेंद्रसिंह से मुलाकात कर कहा-20 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी बुरहानपुर आ रहे हैं। आप उन्हें हमारी समस्याओं से अवगत कराएं। विधायक ने चर्चा करने का आश्वासन दिया।
संविदा कर्मचारियों की ओर से नदीम खान, कोमल पूनीवाला, संदीप प्रजापति, सावन सिसौदिया, चित्रा पाटिल, दिनेश सरदार, मोहम्मद रफीक, महेश तिवारी, गुजरेज मलिक, नितिन पालीवाल आदि ने विधायक से मुलाकात की।
संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा मप्र में कमलनाथ की सरकार बनने पर किया गया था, लेकिन सरकार नहीं रही। हमारी समस्याओं का निराकरण भी नहीं हुआ। पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बुरहानपुर आगमन पर उनसे से भी इस संबंध में चर्चा की गई थी। उन्होंने भी आवश्वासन दिया था कि हम उचित प्लेटफार्म पर इस मुद्दे को रखेंगे।
विधायक ने भी संविदा कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दे सकते हैं। इसके लिए स्थान और अन्य सुझाव भी दिए गए। साथ ही कहा मैं खुद भी चर्चा करूंगा।
Source link