भारत की जीत का जश्न मना रहे युवक को पीटा: नारेबाजी कर रहे थे फैंस, रोका तो धार्मिक नारे लगाने लगे, लेडी SI ने जड़े चांटे, देखें VIDEO

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Fans Were Shouting Slogans, When They Stopped, They Started Shouting Religious Slogans, Lady SI Slapped Her, See VIDEO
इंदौर18 मिनट पहले
इंदौर में एक महिला एसआई ने राजबाड़ा पर जश्न मनाने पहुंचे युवकों की पिटाई कर दी। युवक यहां नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान महिला एसआई उन पर गुस्सा हो गई। एक युवक को पकड़कर उसे जमकर तमाचे जड़े बाद में वहां मौजूद स्टाफ और लोगों ने एसआई को समझाकर युवक को रवाना किया।
नारेबाजी कर रहे युवकों को जड़े चांटें
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान युवा जश्न मनाने राजबाड़ा पहुंचे थे। एमजी रोड थाने की चौकी के पास कुछ युवक पाकिस्तान के खिलाफ से जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वहां ड्यूटी कर रहीं एमजी रोड थाने की महिला एसआई टीना गुस्सा हो गईं। उन्होंने युवकों को जाने के लिए कहा। इस पर वे धार्मिक नारेबाजी करने लगे। तभी एसआई ने भीड़ में से एक युवक को पकड़ा ओर उसे जमकर चांटे जड़े। इसके बाद वहां गहमागहमी का माहौल हो गया। बाद में युवकों की टोली वहां से चली गई। अफसरों ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।

रविवार रात भारत पाक मैच के दौरान राजवाड़ा पर जश्न मनाने बड़ी संख्या में युवा व शहरवासी पहुंचे थे।

महिला SI टीना ने जड़े थप्पड़।

साथी पुलिसकर्मियों ने टीना को रोका और युवक को वहां से रवाना किया।

प्रत्यक्षदर्शी और अन्य युवा वहां घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे।
Source link