Chhattisgarh

भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन – विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी हुए मुख्य अतिथि

दिनांक 17 मई 2025 को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरमुंदा से ग्राम खेरधा तक एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात भारतीय सेना द्वारा किए गए साहसिक और निर्णायक कार्रवाई के प्रति सम्मान और समर्थन व्यक्त करने हेतु आयोजित की गई। इस अवसर पर अहिवारा विधायक श्री राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यात्रा का उद्देश्य भारत माता की रक्षा में समर्पित सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को सम्मानित करना था। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ ग्राम मुरमुंदा से हुआ और ग्राम खेरधा में अटल चौक पर समाप्त हुई, जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे देश की सेना जिस बहादुरी और निष्ठा से सीमाओं की रक्षा करती है, वह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। पहलगाम की घटना में हमारे जवानों ने जिस प्रकार आतंकवादियों का सफाया किया, वह भारतीय सेना की क्षमता और प्रतिबद्धता का परिचायक है। हम सभी को एकजुट होकर ऐसे वीरों का सम्मान करना चाहिए।”

तिरंगा यात्रा में शामिल विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश साहू, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रेम सागर चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग श्रीमती सरस्वती बंजारे, धमधा जनपद अध्यक्ष श्री लीमन साहू, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकार, जनपद सदस्य श्री नागेश साहू व श्रीमती एकता साहू, मंडल अध्यक्ष श्री कुमन साहू, ग्राम सरपंच श्री बब्बन शर्मा तथा वार्ड पार्षद श्री ईश्वर शर्मा, श्री गणेश टंडन, श्री राजा शर्मा, श्री गणेश साहू, श्री शिवम ताम्रकार, श्री राजेंद्र साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों में जनपद पंचायत सीईओ श्री कौशिक, भिलाई 3 एसडीएम श्री महेश राजपूत एवं तहसीलदार अहिवारा श्री राधेश्याम वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने भारत माता की जयघोष के साथ सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

यह यात्रा देश के प्रति निष्ठा, एकजुटता और समर्पण का संदेश लेकर निकली, जिसने हर एक नागरिक को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। अंत में सभी ने मिलकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Related Articles

Back to top button