भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी विश्व चैंपियन, साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर रचा इतिहास, मिले इतने करोड़ रुपये का इनाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब भारत की महिला टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है।
खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जवाब में अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।
विश्व विजेता बनने पर मिला 41.77 करोड़ रुपये का इनाम
भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर आईसीसी की ओर से 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी दी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 41.77 करोड़ रुपये बनती है। वहीं, उपविजेता साउथ अफ्रीका की टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 21.88 करोड़ रुपये मिले।
आईसीसी ने पहले ही यह तय कर दिया था कि टूर्नामेंट में शामिल हर टीम को न्यूनतम 2.5 लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। इसके अलावा, लीग स्टेज के दौरान हर जीत के लिए 34,314 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) की अतिरिक्त राशि देने का भी प्रावधान था।
अन्य टीमों को मिली प्राइज मनी
इस टूर्नामेंट में अन्य टीमों को भी उनके प्रदर्शन के आधार पर इनामी राशि दी गई। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को 11.95 करोड़ रुपये, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को 7.8 करोड़ रुपये, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान को 4.5 करोड़ रुपये मिले।
भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के साथ देश की महिला क्रिकेट ने एक नया अध्या




