भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती रैली शुरु

धमतरी। भारतीय थल सेना में अग्निवीर और नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए 1 दिसम्बर  से 13 दिसम्बर तक रैली आयोजित हो रही है। रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में आयोजित इस भर्ती रैली में आगामी 6 और 7 दिसम्बर को जिले के कुल 2725 युवा हिस्सा लेंगे।

कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 70 हजार युवा इसमें शामिल होंगे। साथ ही शारीरिक परीक्षण के लिए हर दिन लगभग छः हजार उम्मीदवार उपस्थित होंगे। उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था जिला प्रशासन, दुर्ग द्वारा सुराना कॉलेज मैदान दुर्ग में की गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0788-2212345 और 0788-2212346 जारी किया गया है। इन नंबरों पर सम्पर्क कर रैली की जानकारी ली जा सकती है।

Related Articles

Back to top button