Chhattisgarh

भारतीय किसान संघ का मासिक बैठक सम्पन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बम्हनीडीह – भारतीय किसान संघ तहसील शाखा बम्हनीडीह का मासिक बैठक आज कृषि विभाग के बैठक कक्ष में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य रूप से आगामी दिनों में धान खरीदी केंद्रों में होने वाले असुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई। इसके लिये सभी खरीदी केंद्रों में संघ के द्वारा संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त करने के लिये सर्व सम्मति से सहमति बनी। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम समिति का गठन करके संघ के कार्य एवं किसानों की समस्या के निवारण हेतु चर्चा की गई।

फसल में लगने वाले कीट प्रबंधन से लेकर खाद , दवा की उपलब्धता के लिये कृषि अधिकारी से बात हुई। आगामी बैठक में तहसील खण्ड के सभी मंडी अध्यक्षों के साथ संघ की बैठक जिसमें तहसील के अधिकारी एवं कृषि से जुड़े जनप्रतिनिधि होंगे , ऐसा निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही आज गौ माता का पूजन किया गया एवं गौ पालक किसान घनश्याम निषाद को संघ के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा चौहान (अध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती उत्तरा सिदार (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह) उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार जायसवाल अध्यक्ष तहसील शाखा बम्हनीडीह , भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान संघ के सदस्य दुकालू राम पटेल , मोहन डडसेना , रमेश डडसेना , भूपेंद्र डडसेना , मनहरण चंद्रा , गोकुल जायसवाल , रघुनाथ बरेठ , सुदीप पाल , तीरथ साहू , डोरी लाल , सुनील , कृष्ण , फिरत राम साहू , नानक चंद साहू , कांतिलाल यादव , दिनेश डडसेना उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम में कृषि विभाग की सहभागिता सराहनीय रही , जिसमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पी बैनर्जी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बेबी वैष्णव , सुषमा कंवर , चैतन्य द्विवेदी , कामिनी सोनी और सतीश यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button