पति-बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी: पीड़ित ने कहा- सोशल मीडिया पर दूसरा फोटो दिखाकर की दोस्ती, चैटिंग में मिले भागने के सबूत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • The Victim Said Friendship By Showing Another Photo On Social Media, Evidence Of Escape Found In Chatting

दमोह8 मिनट पहले

दमोह जिले के फुटेरा कला गांव में रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई है। बीते एक माह से पति उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है। बुधवार दोपहर पति राजेश जैन दमोह एसपी डीआर तेनिवार से अपनी पत्नी को खोजने का आग्रह करने के लिए पहुंचा। एसपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पीड़ित राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी से 2010 में उसने रायपुर जाकर विवाह किया था। उसकी शादी जैन समाज में नहीं हो रही थी, इसलिए उसने यादव समाज की लड़की से शादी की थी। करीब 12 साल से वह अपने गांव में साथ रह रहे थे। उससे दो बच्चे भी हैं, जिसमें 10 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है। 18 अगस्त को उसकी पत्नी मंदिर जाने के लिए कहकर निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं आई। खोजबीन करने के बाद जब उसने अपनी पत्नी का मोबाइल देखा, तो उसमें एक के मयंक जैन नाम के लड़के से उसकी चैटिंग मिली है। एक मैसेज भी था जिसमें मयंक ने उसकी पत्नी को बुलाया था और उसके बाद से वह भाग गई है।

सोशल मीडिया पर दूसरी फोटो लगाकर की दोस्ती
पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने एक दूसरी महिला की फोटो इंस्टाग्राम पर लगाकर मयंक जैन से दोस्ती की थी और खुद को अविवाहित बताया था। आरोपी मयंक जैन उसकी पत्नी को लेकर भाग गया है। इधर उसके बच्चे अपनी मां के लिए बिलख रहे हैं। एसपी ने राजेश का आवेदन लेकर साइबर सेल को दिया है, जिससे महिला के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस हो सके और उसे पकड़कर पति को सौंपा जा सके।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button