Chhattisgarh

भानुप्रतापपुर उप चुनाव प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम हो सकते हैं गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप के बाद पहुंची पुलिस

रायपुर,28नवंबर। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उप चुनाव कुछ ही दिनों में होने को हैं। इसके लिए सभी प्रत्याशी जी जान से लगे हुए हैं लेकिन इन सबके बीच भाजपा प्रत्याशी पर दुष्कर्म के आरोप के बाद सियासी ड्रामा काफी तेज हो गया है। अब इसी सिलसिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। 

बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करने झारखण्ड पुलिस पहुंची हुई है और कभी भी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। इधर मामले में दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग संज्ञान लेते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के खिलाफ कार्रवाई के लिए कांकेर एसपी को नोटिस भेजा है। आयोग ने भाजपा के चारामा मंडल द्वारा भेजी गई शिकायत का उल्लेख करते हुए पीड़िता की पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट आयोग को भेजने कहा है।

Related Articles

Back to top button