Chhattisgarh
भाटापारा में दिनदहाड़े 5 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बलौदाबाजार। भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार पोहा मिल व्यापारी बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर घर जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने पीछे रखे बैग से रकम पार कर दी।
वारदात नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। भाटापारा शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow Us




