भाजयुमो ने अत्यधिक बिजली बिल को लेकर किया विद्युत कार्यालय का घेराव

जगदलपुर, 28 नवंबर । भारतीय जनता युवा मोर्चा अत्यधिक बिजली बिल को लेकर चरणबद्ध प्रर्दशन विगत कई दिनों से कर रही है। जगदलपुर शहर में कुछ वर्षों से हो रहे अघोषित बिजली कटौती को लेकर कनिष्ठ अभियंता जगदलपुर के पाॅवर हाउस कार्यालय का भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत से जुड़े हुए समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के नागरिक अब विद्युत विभाग की इस लचर व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है, बिना आंधी-तूफान व अत्यधिक बारिश के भी बिजली हर रोज चले जाता हैं, इस समस्या के बाद अब हर वर्ग के नागरिकों को अब अत्यधिक बिजली बिल के परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस के स्थानीय विधायक रेखचंद जैन इन सभी समस्याओं के निदान के लिए कोई रुचि दिखाई दिखाई पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीब व सामान्य परिवार अब अत्यधिक बिजली बिल चुकाने के लिये अपना पेट काट कर चुकाने को मजबूर हो चुका है और बिजली बिल ना चुकाने पर अब कानूनी नोटिस थमा दिया जाना इस कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया उजागर करता है।

विद्युत कार्यालय के घेराव के दौरान भाजपा जिला महामंत्री वेदप्रकाश पांडे, जिला मंत्री नरसिंग राव, राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, जितेन्द्र पानीग्राही, अतुल कौशल, लक्ष्मी कश्यप, नरेन्द्र पानीग्राही, महिला मोर्चा अध्यक्ष रामकुमारी यादव, त्रिवेणी रंधारी, आशा यादव, महेश्वरी ठाकुर, मायारानी बरई, संजय उपाध्याय, पिंटू साव,शशीनाथ पाठक, प्रकाश झा, रिंकू शर्मा, आशु आचार्य, लक्ष्मण झा,श्रीष मिश्रा, आनद झा, ओमप्रकाश गुप्ता, बलराम बेसरा, अभिषेक तिवारी, डिकेश नाग, कृष्णा निषाद, बसंत कश्यप, नरेन्द्र जोशी, शेखर शर्मा, सुदीप पाल, विवेक साहू, आलेख राज तिवारी, राकेश ठाकुर, अनिमेष चौहान, विनय राजू, महेंद्र सेठिया, रैदु नाग, दुर्जन कश्यप, राकेश ठाकुर,रूपेश समरथ, सूरज मिश्रा, राज पांडे, योगेश पानीग्राही, आदित्य शर्मा, पवन गुप्ता सहित पार्षद, भाजपा, युवा मोर्चा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button