National

भाजपा हर अच्छे काम को रोकने की कर रही है कोशिश – अरविन्द केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पत्रकारवार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने  कहा कि हर अच्छे काम को रोकने की कोशिश की जा रही है। अब इनका अगला टारगेट मोहल्ला क्लीनिक है। जरीवाल ने कहा कि ये लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।

भाजपा पर हमला बोलते हुए  केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने साजिश के तहत योगशाला बंद कर दी। योगशाला बंद नहीं होने दूंगा चाहे योगशाला की फीस टीचर्स को भीख मांग कर देनी पड़े। केजरीवाल ने आगे कहा कि राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों को ठीक किया है। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था शानदार है।भाजपा के लोग साजिश के तहत दिल्ली सरकार के कामों को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता इनको जवाब देगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित मोहल्ला क्लिनिक में स्वास्थ्य सम्बंधित सभी सुविधाएं मिल रही है। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ है।  

Related Articles

Back to top button