भाजपा से निष्कासित प्रीतम ने दिखाई ताकत: दशहरा मिलन समारोह में लहराई बंदूकें, प्रीतम बोले-घबराओं नहीं एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Guns Were Waved In Dussehra Meeting, Pritam Said Do Not Panic, I Will Not Allow Suspension Of A Single License

ग्वालियर22 मिनट पहले

भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी के दशहरा मिलन समारोह में लहराई गईं बंदूकें

  • बुधवार को तलवार वाले हनुमान मंदिर पर मनाया गया था समारोह

भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी ने ग्वालियर में एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है। उन्होंने दशहरा मिलन समारोह में अपने समर्थकों के साथ हवा में बंदूकें लहराई हैं। यहां प्रीतम लोधी मंच से कहते नजर आ रहे हैं कि न तो अत्याचार देखना है न ही सहना है। यहां वह समर्थकों से यह भी कह रहे हैं कि घबराओं नहीं शान से बंदूक उठाओ, एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा। एक बार फिर प्रीतम लोधी के तेवर कुछ और ही बंया कर रहे हैं। उनके इस कार्यक्रम में OBC समुदाय के समर्थक भी काफी संख्या में मौजूद रहे हैं।

मंच से कहते प्रीतम अत्याचार बिल्कुल नहीं सहन करेंगे

मंच से कहते प्रीतम अत्याचार बिल्कुल नहीं सहन करेंगे

शिवपुरी के एक कार्यक्रम में ब्राहम्ण समाज के खिलाफ बोलने के बाद प्रीतम लोधी को ब्राहम्ण समाज ने चारांे तरफ से घेर लिया था। उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी थी कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर सामने लाया गया है। इसके बाद भी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के सामने उन्होंने माफी भी मांगी थी। इसके बाद भी ब्राहम्ण समाज की नाराजगी के चलते प्रीतम लोधी को BJP से निष्कासित कर दिया गया था। जिसका प्रीमत के समर्थकों ने कड़ा िवरोध किया था। BJP के इस एक्शन के बाद प्रीमत के समर्थन मंे OBC और भीम आर्मी के सदस्य उतर आए थे। इसके बाद फूलबाग पर बाबा अंबेड़कर पार्क से प्रीतम ने लड़ाई का ऐलान किया था।
अब दशहरा मिलन में लहराई बंदूकें, ली शपथ
बुधवार को ग्वालियर के जलालपुरा में तलवार वाले हनुमान मंदिर परिसर पर भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी ने OBC के बैनर तले दशहरा मिलन समारोह किया था। इसमंे सैकड़ों की संख्या में प्रीतम के समर्थक पहुंचे थे। इसमें प्रीतम मंच पर थे और नीचे मैदान में उनके समर्थक हाथों में बंदूकें और तलवार लेकर खड़े थे। यहां प्रीमत लोधी ने अपने समर्थकों को शपथ दिलाई है कि न अत्याचार करेंगे न ही देखेंगे और सहन तो बिल्कुल भी नहीं करेंेगे। इसके बाद सैकड़ों समर्थक एक साथ हाथों में तलवार व बंदूक लेकर हवा में लहराते हैं। यहां प्रीतम उनको यह भी कह रहे हैं कि किसी का भी लाइसेंस निरस्त नहीं होगा। होगा तो मैं वापस बनवा दूंगा।
प्रीतम के तेवर भाजपा के लिए हो सकते हैं खतरनाक
ब्राहम्णों के खिलाफ टिप्पणी के बाद प्रीतम को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। भाजपा ब्राहम्ण समाज की नाराजगी नहीं झेलना चाहती थी, लेकिन उसके बाद प्रीतम ने भाजपा के खिलाफ एलान ए जंग कर दिया है। भाजपा को OBC समाज व एससीएसटी समुदाय का भी समर्थन मिलने से प्रीतम के तेवर अंचल में खतरनाक हो गए हैं। यदि भाजपा प्रीतम को हल्के में लेती है तो उसको आगामी 2023 के चुनाव में नुकसान हो सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
– अब प्रीतम के दशहरा मिलन समारोह के दौरान बंदूकें लहराने के वीडियो और शपथ लेने के वीडियो सोशम मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस पर प्रीतम लोधी का कहना है कि उन्होंने तो दशहरा मिलन समारोह मनाया है और कुछ नहीं किया। इसको लेकर कोई कुछ भी समझे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button