भिंड में सर्पदंश से महिला की मौत: घर में लक्ष्मी पूजा की तैयारी में जुटी थी विवाहिता, तभी सर्पदंश की हुई शिकार

[ad_1]

भिंड16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

भिंड के चौम्हो गांव में एक विवाहिता की सर्पदंश से मौत हो गई। सर्पदंश की शिकार महिला की पहले झाड़फूंक की गई। जब हालात बिगड़ी तो जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक अटेर थाना क्षेत्र के चौम्हो गांव में रहने वाली 40 वर्षीय महिला नीलम पत्नी हंसराज जाटव दिवाली की शाम को लक्ष्मीपूजा की तैयारी कर रही थी। तभी के आंगन में कच्ची दीवार में सांप बैठा था। महिला जैसे ही दीवार के नजदीक पहुंची, तभी सर्पदंश की शिकार हो गई। इसके बाद परिजनों ने झाड़फूंक शुरू कराई। झाड़फूंक के बाद महिला की हालत बिगड़ी। इसी समय ओझा-तांत्रिक ने हाथ खड़े कर दिए। महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की सूचना पर अटेर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button