भाजपा बलात्कारी को क्यों बचा रही है : CM Bhupesh Baghel

रायपुर, 28 नवंबर । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश सोमवार को दुर्ग के लिये रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए ब्रह्मानंद की गिरफ्तारी पर कहा कि भाजपा बलात्कारी को क्यों बचाना चाह रही है। अब षड्यंत्र की बात क्यों कह रहें हैं ? उन्होंने कहा कि भाजपा खुद बोल रहे थे कि आये और गिरफ्तारी करें और अब गिरफ्तारी हो रही है तो क्यों हाय तोबा कर कर रहें हैं। अब षड्यंत्र की बात क्यों कह रहें हैं ? क़ानून अपना काम करता है जो कानून है उसके हिसाब से कार्रवाई होती हैं।
ईडी के ग़लत तरीके की कार्रवाई पर कहा कि ईडी बहुत ग़लत तरीके से कार्रवाई कर रही है। किसी को खाना खाने नहीं देते, बुजुर्ग को बैठने नहीं देते हैं, अपनी सीमाओं को पार कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि मुझे अपने राज्य की सुरक्षा देने की ज़िम्मेदारी है। सेंट्रल गवर्नमेंट को इस बात से अवगत कराएंगे। भाजपा बलात्कारी को क्यों बचाना चाह रही हैं? भारतीय जानता पार्टी बलात्कारी के साथ खड़ी है, ग़लत है तो ग़लत है। छुपाने की क्या जरुरत है। भाजपा की सरकार में ही बलात्कार किया गया था अब गलती को स्वीकार करने के बजाय छुपाने की कोशिश की जा रही है।