किकिरदा हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं बिलाईगढ़ विधायक

हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया
बिलाईगढ़ । सक्ति जिले के गांव किकिरदा में हुई 5 लोगों की मौत की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस दुखद समाचार के बाद बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे किकिरदा पहुँचीं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने घटना स्थल पर पहुँच कर पूरी घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, रामचंद्र जायसवाल के घर के कुएँ में लकड़ी गिर गई थी। लकड़ी को निकालने के लिए रामचंद्र कुएँ के अंदर गए, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। उनकी पत्नी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी जुट गए। पड़ोस में रहने वाले पटेल और चंद्रा परिवार के लोग एक-एक कर कुएँ में उतरे, लेकिन दुर्भाग्यवश वे भी बाहर नहीं निकल सके और सभी की मौत हो गई। माना जा रहा है कि कुएँ में गैस का रिसाव हुआ, जिससे पांचों लोगों की मौत हो गई।
विधायक कविता प्राण लहरे ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान अपनी संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवारों में एक घर में एक दूधमुंहा बच्चा भी था, जिसे देख विधायक की आंखें नम हो गईं और उन्होंने बच्चे को गोद में लेकर दुलार किया। विधायक का यह व्यवहार लोगों को बेहद पसंद आया और उनके संवेदनशीलता की सराहना की।
यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी त्रासदी है और सभी ने मिलकर पीड़ित परिवारों को हिम्मत और साहस देने का प्रयास किया।