Chhattisgarh

भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने राज्यपाल से की मुलाकात, कोरबा जिले की समस्याओं से किया अवगत

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से एनटीपीसी कावेरी गेस्ट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरबा जिले की विभिन्न समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया।

ननकी राम कंवर ने राज्यपाल से मालगांव और रलिया में एसईसीएल दीपका खदान द्वारा मुआवजा वितरण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की। उन्होंने फ्लोरा मैक्स के नाम पर अरबों रुपये की ठगी की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की।

इसके अलावा, उन्होंने ग्राम पंचायत रजगामार में जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का शीघ्र भुगतान कराने के लिए निर्देश देने की मांग की। उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि का मनमौजी खर्च पर रोक लगाने और नियम के अनुरूप खर्च करने की मांग भी की।

ननकी राम कंवर ने सरकार के आदेशों का शत प्रतिशत पालन कोरबा जिले में होने और उच्च अधिकारियों के आदेश-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किए जाने के लिए निर्देश देने की मांग की। उन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग भी की।

Related Articles

Back to top button