Chhattisgarh

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने शक्ति केन्द्र में किया वरिष्ठ बुजुर्गो का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

जांजगीर, 22 जुलाई । भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के द्वारा ग्राम राछा पोड़ी में शक्ति केन्द्र राछा पोड़ी, गिद्धा व तेन्दुआ के वरिष्ठ बुजुर्गो का सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया गया एवं साथ ही सभी के साथ भोजन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि ऐसे बुजुर्ग वरिष्ठ जो अपने जीवन में पार्टी की सेवा करने में अपने क्षेत्र व प्रदेश की विकास की मजबूती को लेकर बूथ स्तर पर सतत् परिश्रम करने वाले, हर वर्ग के समाज के विकास के लिए अपना अमूल्य समय देने वाले, जिन्होने अपने जीवन काल में अनेको कार्य किये हैं, एक उम्र के पड़ाव के बाद अपने आप को थका सा महसूस करने लगते है एवं कही आ जा नही सकते ऐसे सभी वरिष्ठजन बुजुर्गो उस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का सम्मान शक्ति केन्द्र में जाकर किया जा रहा हैं साथ ही भोजन का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी द्वारा शक्ति केन्द्र में जाकर साल व श्रीफल भेंटकर बैजूराम साहू, कुशवा साहू, संतराम साहू, खिखो कश्यप, धनाऊराम कश्यप, रामाधार नरूला, प्रेम दिवाकर जी का सम्मान किया गया एवं उनके साथ भोजन किया एवं उनका हाल चाल जाना उनके साथ समय बिताया एवं उनके स्वास्थ्य की कामना की।


कार्यक्रम में जितेन्द्र खाण्डे, सुनील पाण्डे, राजेन्द्र कश्यप, हितेश साहू, डिगेश मनहर, जीतराम साहू सरपंच पोड़ी राछा, रोहन अग्रवाल, प्रशांत साहू, विरेन्द्र बंजारे, धनाराम साहू, लक्ष्मी प्रसाद साहू, विजय मनहर पूर्व सरपंच, ननकू साहू, राजा कश्यप, रूपेश कश्यप, भुवनेश्वर यादव, समीर साहू, करन साहू, अशोक साहू, मिथुन दिवाकर, सम्मेलाल साहू, राकेश साहू, भुवनेश्वर कश्यप, प्यारेलाल कश्यप, राघवेन्द्र साहू, विजय साहू अनिल कश्यप, पीताम्बर कश्यप, रामाधार मनहर, राममिलन विश्वकर्मा, लखन साहू, सतीश कश्यप, दिलीप श्रीवास, अर्जुन साहू सहित शक्ति केन्द्र के सदस्य एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button