Chhattisgarh

भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर का यह बयान चंद घटों में पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई

रायपुर। अगर सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनने की इतनी ही हसरत है, तो उन्हें एक दिन के लिए ही सही, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर देंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर का यह बयान चंद घटों में पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गया. वहीं इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चर्चा के केंद्र में बने पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की भी प्रतिक्रिया आ गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अजय चंद्राकर ने जो बात कही है वह अलोकतांत्रिक है. जाते-जाते एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना देने का मतलब क्या है. क्या विष्णु देव को जब उठा सकते हो, और बिठा सकते हो. इसका मतलब यह है कि ये संविधान को नहीं मानते.वहीं

अजय चंद्राकर के बयान पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अजय चंद्राकर यह बातें हल्केपन की है, हंसी-ठिठोली में यह बात कह रहे हैं. मैं कभी एक दिन का मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहूंगा. अजय चंद्राकर गवर्नर से बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का इस्तीफा हो जाता है तो अजय चंद्राकर कहेंगे तो उनके लिए मुख्यमंत्री बन सकता हूं.

Related Articles

Back to top button