Chhattisgarh

भाजपा किसान सोशल मीडिया प्रभारी की कार से कांग्रेस के युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

20 घंटे बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं

ग्रामीण शव को 20 किलोमीटर पैदल ले जाने की तैयारी में

कांग्रेसियों व ग्रामीणों ने थाने मे मचाया बावाल. .

कल शाम मे हुई दुर्घटना को लेकर किया हंगामा।

पूर्व मंत्री समेत ग्रामीण अड़े एफ आई आर की कॉपी की मांग

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा शव लेकर धरने पर बैठने की है हमारी तैयारी पुलिस दबाव मे कर रही है काम

20 घंटे हो गए शव ले जाने को कोई तैयार नहीं 18 अप्रैल देर शाम हुई सड़क हादसे में कांग्रेसी नेता की मौत मामले पर हंगामा देखने को मिला। घटना के 20 घंटे बाद भी परिवार व ग्रामीण शव ले जाने को तैयार नहीं है। पूरे मामले पर पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कोंडागांव पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है इसीलिए 20 घंटे से अधिक होने के बावजूद भी फिर अब तक नहीं किए गए हैं।

आपको बता दें कल देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पर आरोप लगाया है कि उसने कांग्रेसी नेता कर से टक्कर मार कर उसकी हत्या कर दी है फिलहाल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता को हिरासत में ले लिया है मगर फिर अब तक दर्ज नहीं किए हैं।

ये है मामला पूरा

कल शाम मुलमुला की सरपंच चंपी भोयर अपने देवर हेमेंद्र भोयर के साथ शादी के कार्ड बांटने भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक की पहली पत्नी गंगीता कौशिक के साथ बाइक से कोंडागांव आ रहे थे पीछे से भाजपा नेता पुरेनेंद्र कौशिक ने की कार से जबरदस्त टक्कर हुई जिससे हेमेंद्र भोयर की मौत हो गई जो युवा कांग्रेस के उप अध्यक्ष थे उनकी भाभी चंपी गंभीर रूप से घायल हो गई और भाजपा नेता पुरेनेंद्र की पहली पत्नी को भी आई है चोटें।

Related Articles

Back to top button