भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में गरमाई सियासत,: पूर्व विधायक ने युवा नेता को प्रदेशाध्यक्ष का सम्मान करने से रोका

[ad_1]

बालाघाटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सियासत गरमा गई। सूबे की राजनीति में वारासिवनी के चर्चित चेहरे एवं कटंगी विस क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के दावेदार गौरव पारधी को वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के स्वागत करने से रोक दिया। स्वागत करने से रोके जाने के बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गौरव पारधी अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। मंच पर मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल, अभय सेठिया, रमेश रंगलानी, राजेश पाठक, मौसम हरिनखेड़े, भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, भारती पारधी, महेन्द्र सुराना समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन शामिल रहे।

पूर्व विधायक डॉ. योगेंद्र निर्मल का कहना रहा कि पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव में जिन्होंनेे पार्टी के विरोध में काम किया हैं। उन्हें पार्टी मंच पर बैठने एवं स्वागत करने का अधिकार नहीं है। जिसका मैंने इसके पूर्व भी विरोध किया था। शनिवार रात में मैंने ये बात जिलाअध्यक्ष भटेरे को पूर्व से ही अवगत करा दिया था। वहीं, मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव पारधी का कहना रहा कि मैं वरिष्ठ जनों के बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूता हूं। पार्टी का जो भी आदेश होगा मैं उसका निष्ठापूर्वक पालन करूंंगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button