गुना में वृद्धाश्रम के बुजुर्ग से मारपीट: चौकीदार ने बीड़ी नहीं देने पर जमीन पर पटका; पढ़िए पूरा मामला

[ad_1]
गुना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गुना के वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वृद्धाश्रम के चौकीदार ने ही उनसे मारपीट की। बीड़ी मांगने पर पूरा झगड़ा हुआ। वृद्ध ने चौकीदार की बात नहीं मानी तो उनसे मारपीट की गई। चौकीदार ने वृद्धाश्रम में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से पिपरोदा के रहने वाले लल्लीराम अहिरवार(75) ने बताया कि वह वर्तमान में कैंट स्थित वृद्धाश्रम में रहते हैं। दिवाली के अगले दिन वह वृद्धाश्रम में थे, तभी वृद्धाश्रम का चौकीदार रामकृष्ण खंगार आया। उनसे बीड़ी मांगने लगा। उन्होंने बीड़ी नहीं दी, तो चौकीदार ने गालियां देना शुरू कर दिया। उन्होंने मना किया, तो चौकीदार ने उन्हें डंडा मार दिया। लाठी लगने से उनके हाथ मे चोट आ गयी। चौकीदार यहीं नहीं रुका, उसने उनकी दाढ़ी पकड़कर जमीन पर पटक दिया।
चौकीदार ने उनसे कहा की जल्द से जल्द वृद्धाश्रम छोड़कर चले जाओ। यहां रहे तो जान से मार देंगे। चौकीदार ने आश्रम की खिड़की-दरवाजों में भी तोड़फोड़ कर दी। वृद्धाश्रम में रह रहे बाकी लोगों ने उन्हें बचाया। पुलिस ने बुजुर्ग लल्लीराम की शिकायत पर चौकीदार रामकृष्ण के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। उस पर मारपीट और गाली-गलौच की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। FIR होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
Source link