Chhattisgarh

कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण, किसानों से ली जानकारी

सूरजपुर।  कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र लटोरी का निरीक्षण किया। कलेक्टर इफ्फत आरा ने खरीदी केंद्र में उपस्थित किसानों से खरीदी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं और राशि से भुगतान के संबंध में चर्चा की जिसमें किसानों ने  खरीदी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया ।

निरीक्षण के दौरान कुछ बारदानों में स्टेंसिल नहीं लगाया जाना पाया गया जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।कलेक्टर ने किसानों की सुविधा का ध्यान रखने और  निर्धारित समय अनुसार ही टोकन जारी करने, खरीदी करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। इसी दौरान कलेक्टर ने सहकारी बैंक शाखा लटोरी के कर्मचारियों से किसानों को किए जाने वाले भुगतान के संबंध में जानकारी ली, जिसमें बैंक कर्मचारियों ने  अवगत कराया गया कि किसानों को समय पर धान बिक्री की राशि मिल रही है।

निरीक्षण के दौरान  जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, डीआरसीएस जी एस शर्मा, सीईओ जनपद डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी पंचायत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button