Chhattisgarh

महाष्टमी पर गुजराती समाज ने की महाआरती



कोरबा, 05 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । श्री गुजराती समाज द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव में महाष्टमी के दिन समाज के सदस्यों ने महाआरती की। मुख्य आरती भूषण प्रवीण भाई व्यास ने ली। वहीं समाज के सदस्यों ने देवी स्थापना के चारो तरफ घेरा बनाकर आरती की। पूजा स्थल को दीपों से सजाया गया था।

इस कार्य में समाज के युवा सदस्य जयश्री ठक्कर, आकाश मकवाना, चिराग चौहान, कपिल टांक, राजेश चौहान, कार्तिक चौहान, गौरव चौहान, शुभ चावड़ा, कान्हा मकवाना, वेदांत मकवाना, शिवम् मकवाना, प्रखर चौहान, वैभव भट्ट, आर्यन पारेख, मयंक पंड्या, उमेश मकवाना, जीतेन्द्र व्यास, खिलेश वाघेला, नेहल राठौर, तन्मय टांक, अतुल चौहान, तुषार चौहान ने अपनी सक्रिय भागीदारी देकर इसे सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button