Chhattisgarh
भराव क्षमता के करीब पहुंचा बांगो बांध, गेट कभी भी खोले जा सकते हैं

कोरबा। मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कार्यपालन अभियंता बांगो बांध ने जानकारी दी कि सोमवार दोपहर 3 बजे तक बांध का जलस्तर 358.00 मीटर दर्ज किया गया, जो कुल जलभराव क्षमता का लगभग 90.12 प्रतिशत है।

अधिकारियों ने बताया कि यदि जल की आवक इसी तरह बनी रही और जलभराव स्तर 92 प्रतिशत से अधिक पहुंचा या अत्यधिक मात्रा में पानी आने लगा, तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बांध के जलद्वार (गेट) कभी भी खोले जा सकते हैं।
बांध प्रबंधन ने निचले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि जलद्वार खुलने पर नदी तटवर्ती इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है।
Follow Us